Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

उत्तराखण्ड सरकार देगी विजेता खिलाडिय़ों को 8.32 करोड़ रुपये,खिलाडिय़ों के लिए खुलेंगे सरकारी नौकरी के द्वार

38th National Games उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन किया और राज्य को पदक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंचाया। उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में कुल 103 पदक जीते हैं। अब सरकार ने इन खिलाड़ियों के लिए पदक विजेताओं को दोगुना पुरस्कार राशि देने का वादा पूरा करने का फैसला किया है। सरकार खिलाड़ियों को 8.32 करोड़ रुपये देगी।

पर लाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी है। अब बारी सरकार की है। सरकार को इन खिलाडिय़ों से राष्ट्रीय खेल शुरू होने से पहले किया गया वादा पूरा करना है। यह वादा है पदक विजेताओं को दोगुना पुरस्कार राशि देने का।
उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में कुल 103 पदक जीते हैं। इनमें 24 स्वर्ण, 35 रजत और 44 कांस्य पदक शामिल हैं। सरकार ने स्वर्ण पदक पर 12 लाख, रजत पदक पर आठ लाख और कांस्य पदक पर छह लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस लिहाज से राज्य का गौरव बढ़ाने वाले खिलाडिय़ों को सरकार 8.32 करोड़ रुपये देगी।
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल शुरू होने से पहले राज्य सरकार ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने के लिए पूर्व में पदक विजेताओं के लिए स्वीकृत पुरस्कार राशि को दोगुना करने की घोषणा की थी। इसका शासनादेश भी जारी किया जा चुका है। सरकार का शुरू से ही लक्ष्य राष्ट्रीय खेलों में शीर्ष 10 राज्यों में शामिल होना रहा।
इसी कड़ी में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया। इससे पूर्व खेल नीति में सरकार पदक विजेता खिलाडिय़ों को सरकारी सेवा में लेने की व्यवस्था कर चुकी है। सरकार के इस कदम ने निश्चित रूप से खिलाडिय़ों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। इसका परिणाम पदक तालिका में बेहतरीन प्रदर्शन के रूप में स्पष्ट रूप से नजर आया।
उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अंतिम दिन तक स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफलता पाई। खिलाडिय़ों में कुछ नाम ऐसे रहे, जिन्होंने पदकों के मामले में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन किया।
इनमें पेंटाथलान प्रतियोगिता में तीन-तीन गोल्ड मेडल जीतने वाले सक्षम सिंह व ममता खाती शामिल हैं। एथलेटिक्स में अंकिता ध्यानी और क्याकिंग में पी सोनिया ने दो-दो स्वर्ण अपने नाम किए। वहीं, बैडमिंटन व एथलेटिक्स में कई खिलाडिय़ों ने एक से अधिक पदक जीते।

RelatedPosts

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हुआ विधानसभा का बजट सत्र,उत्तराखंड के निर्माण पर दिया जोर

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। उन्होंने सशक्त और...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Past Speakers