Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से 18 लोगों को हुई मौत,अधिकारियों की लापरवाही से हुआ हादसा होगा कड़ा एक्शन!

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ से 18 लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ। रेलवे प्रशासन द्वारा गठित दो सदस्यीय समिति इसकी जांच कर रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी रविवार को रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की।

बताया जा रहा है कि जिम्मेदारी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं थी। बिना टिकट स्टेशन में आने वाले यात्रियों को रोकने का प्रयास नहीं किया गया। साथ ही स्पेशल ट्रेन की घोषणा में सावधानी नहीं बरती गई। इस कारण भगदड़ मच गई।
रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना के बाद सुरक्षा कारणों के मद्देनजर अगले कुछ दिनों तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी। रेलवे ने 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद रखने का एलान किया है।
भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्टेशन पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 16 से चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि कहीं भगदड़ के पीछे कोई साजिश तो नहीं है। उच्च अधिकारियों का कहना है कि यह देखा जा रहा है कि किन लोगों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। भीड़ प्रबंधन के आवश्यक कदम क्यों नहीं उठाए गए। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

RelatedPosts

पत्नी की सहमति के बिना शारीरक संबंध अपराध,दोषी पति को कोर्ट ने 5 साल की सुनाई सजा

पंजाब के बठिंडा जिले में एक अदालत ने एक पति को उसकी पत्नी के साथ उसकी सहमति के बिना शारीरिक...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Past Speakers