देहरादून : आज मंगलवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम क्षेत्रों में गैर हिंदुओं के प्रवेश वर्जित करने को लेकर उठ रही मांग पर बड़ा फैसला सुनाया है I उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में शांति बनी रहनी चाहिए , हमारे प्रदेश की संस्कृति बची रहनी चाहिए। बाहर के जिन लोगों का उत्तराखंड में सत्यापन नहीं हुआ है, उनका सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक छवि बरकरार रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम स्थलों से गैर हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर कहा कि हम अपनी संस्कृति को बचाने के लिए अभियान चलाएंगे। हम कोशिश करेंगे कि जिनके पास उचित सत्यापन नहीं है, वे इसे करवा लें। जिन लोगों के कारण स्थिति अस्थिर हो सकती है, वे राज्य में प्रवेश न करें।
भ्रष्टाचार को लेकर हमने एक फोन नंबर लांच किया है 1064। उसे हम प्रभावी रूप में काम में लेंगे। सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार की शिकायत हो तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
सीएम धामी ने कहा कि हमारा राज्य शांत प्रदेश है, यहां अतिक्रमण और असामाजिक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हम राज्य में बिजली संकट से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम अतिरिक्त मात्रा में बिजली खरीदेंगे।
राज्य में 26 जनवरी से यूसीसी हो सकती है लागू,कैबिनेट ने संहिता की नियमावली पर लगायी मुहर
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। सोमवार को कैबिनेट ने...
Read more