देहरादून: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आज बुधवार को शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाले आतंकवादी के पिता और तीन भाइयों को उसे पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस का कहना है कि आदिल वानी ने मंगलवार को आदिल ने शोपियां के एक बगीचे में सुनील कुमार भट की हत्या कर दी और बाद में कुटपोरा में अपने घर में शरण ली। सुरक्षा बलों ने आदिल के घर की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन आतंकवादी पुलिस दल पर हथगोले फेंककर अंधेरे की आड़ में फरार हो गए।
तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने आदिल के घर से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया, जिसके बाद अधिकारियों ने उनके पिता और तीन भाइयों को गिरफ्तार करने के अलावा उनके घर को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की।