देहरादून : उतराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अब सिर्फ तीन दिनों का समय शेष बचा है I जिसको लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान पर उतर चुके है I इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अल्मोड़ा के एचएनबी स्टेडियम में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। अल्मोड़ा में मोदी की यह आठ साल में दूसरी जनसभा होगी।
भाजपा के खेमे में इस विजय संकल्प जनसभा को लेकर काफी उत्साह है। भारी संख्या में लोगों के जनसभा में पहुंचने की संभावना है। जनसभा स्थल पर कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि जनसभा में मंच, पंडाल सज्जा, पानी, वीआईपी पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए करीब 300 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जनसभा के दौरान पीएम मोदी के के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी, सांसद अजय टम्टा, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, कार्यक्रम सह संयोजक केदार जोशी, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, महेश नेगी, रेखा आर्या, मोहन सिंह मेहरा, कैलाश शर्मा, महेश जीना, प्रमोद नैनवाल और अनिल शाही मौजूद रहेंगे।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more