Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

BJP के संकल्प पत्र का पार्ट-2 जारी, छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का किया एलान

Delhi Election 2025 के लिए भाजपा ने मंगलवार को अपने संकल्प पत्र (Delhi BJP Manifesto) का पार्ट-2 जारी किया है। इसमें पार्टी ने जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा और अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को हर महीने एक हजार रुपये देने का एलान किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर बिजली पानी सड़क व अन्य सभी समस्याएं हल करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग मंगलवार को जारी किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र का पार्ट-2 जारी करते हुए दिल्ली में सरकार बनने पर सभी घोषणाओं को पूरा करने का वादा किया है।
उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प विकसित दिल्ली का है। पांच वर्ष में संकल्प से सिद्धि तक पहुंचेंगे। जब विकसित भारत की बात करते हैं तो विकसित दिल्ली की आवश्यकता है। भाजपा की जहां भी सरकार रही जनकल्याण उनकी प्राथमिकता रही। केंद्र सरकार भी राज्य सरकारों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं के समाधान के साथ सुविधाएं भी दी।”

बीजेपी के संकल्प पत्र की घोषणाएं

  • दिल्ली में सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
  • जरूरतमंद छात्रों को अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह प्रशासनिक सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार की आर्थिक सहायता। दो बार परीक्षा शुल्क सरकार देगी।
  • -भाजपा की सरकार बनने पर तकनीकी व व्यवसायिक छात्रों के लिए डा. भीमराव आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना शुरू होगी। अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • आपदा सरकार ने पांच वर्षों में सिर्फ पांच अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति दी है। केंद्र सरकार ने 34.5 लाख अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति दी है।
  • ऑटो टैक्सी वालों के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इसका गठन करने के बाद 10 लाख रुपये तक की जीवन बीमा व पांच लाख की दुर्घटना बीमा दी जाएगी। आपदा सरकार ने आटो टैक्सी वालों के लिए दस वर्षों में कोई कल्याणकारी योजना शुरू नहीं की। कल्याण बोर्ड की स्थापना नहीं की गई है।
  • उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले ऑटो टैक्सी चालकों के बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। ऑटो की बीमा की प्रीमियम में रियायत देगी।
  • घरेलू सहायकों को मान्यता दी जाएगी। उनके लिए कल्याणकारी योजना शुरू की जाएगी। घरेलू सहायक कल्याण बोर्ड का गठन होगा। उन्हें भी दस लाख रुपये की जीवन बीमा व पांच लाख रुपये की दुर्घटना बीमा और उनके बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • रेहड़ी पटरी लगाने वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत देश में 68 बिना गिरवी के ऋण दिया जा रहा है। दिल्ली में 1.90 रेहड़ी वालों को इसका लाभ मिलेगा। इसकी संख्या बढकर चार लाख की जाएगी।
  • युवाओं के कौशल विकास के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
  • आप सिर्फ घोषणा करती है और भाजपा संकल्प से सिद्ध तक पहुंचती है। दिल्ली में नौवीं कक्षा में एक लाख से अधिक छात्र फेल हो गए। दिल्ली में आपदा सरकार ने शिक्षा का यह हाल कर दिया। यदि फिर से यह सरकार आई तो यह संख्या और बढ़ जाएगी। आप के नेताओं का अपना ज्ञान भी अधूरा है इसलिए रामायण की गलत कहानी सुनाते हैं। स्कूलों का भी यही हाल कर दिया है। स्कूलों के कमरे बनाने में घोटाला किया गया।
  • बंग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाने के लिए आप विधायकों के हस्ताक्षर से उनके लेटरहेड से फर्जी कागजात बनाए जा रहे हैं। घुसपैठियों दिल्लीवालों का हक मार रहे हैं। इसके लिए केजरीवाल व आतिशी को माफी मांगनी चाहिए।
  • सिखों की गौरवमयी इतिहास रहा है। आप विधायक द्वारा हरदीप सिंह पुरी की तुलना रोहिंग्या घुसपैठियों से करने से सिखों में नाराजगी है। सिख आप को कभी माफ नहीं करेगी।

RelatedPosts

गुरुग्राम में फ्लैटों में चल रहे फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़, 20 से ज्यादा संस्थानों पर की गई कार्रवाई

गुरुग्राम पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए वेरिफिकेशन अभियान चलाया है। फ्लैटों और कोठियों में चल रहे...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Kazino su momentiniu pinigų išėmimu be patvirtinimo 8

Küçük çivi Yukarı Oyun salonu: Çabuk Erişim ayrıca Bonuslar

राज्य में 26 जनवरी से यूसीसी हो सकती है लागू,कैबिनेट ने संहिता की नियमावली पर लगायी मुहर

निकाय चुनाव के लिए 22 जनवरी से उत्तराखण्ड में , अवैध शराब व मादक पदार्थों पर अंकुश लगाए गए

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताबड़तोड़ ले रहे फैसले ,कनाडा-मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने का किया एलान

Past Speakers