Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

गुरुग्राम में फ्लैटों में चल रहे फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़, 20 से ज्यादा संस्थानों पर की गई कार्रवाई

गुरुग्राम पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए वेरिफिकेशन अभियान चलाया है। फ्लैटों और कोठियों में चल रहे फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया जा रहा है। पिछले एक साल में बिना सी-फार्म भरे 100 से ज्यादा विदेशी शहर में रहते पाए गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किरायेदारों और विदेशियों के बारे में जानकारी दें।

इस समय गणतंत्र दिवस को लेकर एक बार फिर से गुरुग्राम पुलिस जगह-जगह पर वेरिफिकेशन अभियान चला रही है। 20 से ज्यादा संस्थानों पर कार्रवाई की गई है। यहां के कर्मचारियों का वेरिफिकेशन नहीं मिला। जबकि अगर यह अभियान सालों भर निरंतर चलाया जाए तो अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सकती है।
गुरुग्राम पुलिस ने ही 2024 में और इस साल अब तक एक दर्जन से ज्यादा फर्जी कॉल सेंटरों को फ्लैटों व कोठियों से पकड़ा है। यहां से पकड़े गए लोगों का भी वेरिफिकेशन नहीं था।
अभी हाल ही मध्य प्रदेश की ग्वालियर एटीएस ने भोंडसी थाना क्षेत्र की एक सोसायटी के फ्लैट से छह लोगों को साइबर ठगी के आरोप में पकड़ा था। एक महीने पहले धनकोट स्थित एक घर से एक दर्जन से ज्यादा लोगों को भी साइबर ठगी जैसी गैर कानूनी गतिविधियों में दूसरी जिले की पुलिस ने पकड़ा था।
अगर गुरुग्राम पुलिस सजगता से किरायेदारों का वेरिफिकेशन करती तो किरायेदारों की पुरानी गतिविधियों के बारे में पता चलता और समय रहते उनको पकड़ा जा सकता। कई बार सामने आया कि गुरुग्राम साइबर पुलिस ने तब फर्जी कॉल सेंटरों का पकड़ा, जब वह आठ-दस महीने संचालित हो चुके थे।6 जनवरी 2025 डूंडाहेड़ा गांव स्थित कांप्लेक्स में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार

18 दिसंबर 2024 को उद्योग विहार फेस दो स्थित एक बिल्डिंग में फर्जी कॉल सेंटर से 18 आरोपित पकड़े गए थे

4 दिसंबर 2024 : सेक्टर 39 दुर्गा कॉलोनी स्थित मकान में चल रहा था कॉल सेंटर, संचालक समेत तीन आरोपित

19 नवंबर 2024 : सोहना की जीएलएस होम्स सोसायटी स्थित एक फ्लैट में कॉल सेंटर चला रहे नौ आरोपितों को पकड़ा गया, ये आरोपित आनलाइन गेम और सट्टा खिलाकर लोगों से ठगी करते थे

24 अगस्त 2024: सोहना के सेक्टर 33 फ्लोरा एवेन्यू सोसायटी के फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, 20 आरोपित गिरफ्तार

6 जुलाई 2024: सेक्टर 49 आइटी पार्क स्थित बिल्डिंग के कार्यालस से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, 17 गिरफ्तार

5 जुलाई 2024 : सेक्टर 55 स्थित मकान से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, चार गिरफ्तार

27 अप्रैल 2024 : सेक्टर 31 स्थित मकान से तीन लोगों को पकड़ा गया, ये लोगों को फोन कर धोखाधड़ी करते थे

8 अप्रैल 2024 : सेक्टर 56 स्थित एक मकान से चार लोगों को पकड़ा गया, जों लोगों से धोखाधड़ी करते थे

बीते एक साल में बिना सी-फार्म भरे शहर में 100 से ज्यादा विदेशी रहत पाए गए। पिछले साल अगस्त में खेड़कीदौला स्थित दो सोसायटी से 20 फ्लैटों में 40 से ज्यादा विदेशी एक साथ रहते पाए गए थे।

मकान मालिकों ने इन विदेशियों की जानकारी पुलिस को नहीं थी। वहीं इस साल फिर 26 जनवरी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान कई विदेशी बिना सी फार्म के रहते पाए गए हैं।
जब भी कोई दूसरे देश का नागरिक गुरुग्राम में आता है और किसी होटल, पीजी या गेस्ट हाउस में ठहरता है तो मालिकों को इसकी जानकारी पुलिस को देनी जरूरी है। इसके लिए सी-फार्म में जानकारी भरकर ऑनलाइन अपडेट करनी होती है। विदेशी नागरिक रहने की सूचना indianfrro.gov.in के माध्यम ऑनलाइन दी जा सकती है।
जब भी कोई किरायेदार रहने आता है तो उसकी जानकारी संबंधित थाना पुलिस को देनी होती है। इसके लिए थाने में एक फार्म में जानकारी और फोटो दी जाती है। थाना पुलिस संबंधित व्यक्ति की जानकारी उसके मूल पते के थाने से लेती है।

RelatedPosts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Past Speakers