Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

बुरी आदतों पर बेटे को डांटते थे पिता,बेटे ने सोते समय जिंदा जलाकर मार डाला

फरीदाबाद के अजय नगर पार्ट 2 से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां किराए के मकान में बुरी आदतों पर डांटे जाने के बाद 14 वर्षीय लड़के ने सोते समय जिंदा जलाकर अपने पिता मार डाला। इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किशोर ऐसा क्यों किया। क्या परवरिश में कमी रह गई या सामाजिक पतन इसकी वजह है। जानिए पूरा मामला…

पढ़ाई नहीं करने व चोरी जैसी बुरी आदतों के लिए पिता की डांट इतनी नागवार गुजरी कि किशोर ने सो रहे पिता पर मिट्टी तेल डालकर जिंदा जला दिया और वह बच न सकें, इसलिए बाहर से कमरे की कुंडी लगाकर फरार हो गया। आखिरकार मौके पर ही पिता की मौत हो गई।
घटना पल्ला थाना क्षेत्र के अजय नगर पार्ट-2 में सोमवार रात दो बजे की है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी मोहम्मद अलीम 14 वर्षीय बेटे के साथ यहां किराये के मकान में रहते थे और फेरी लगाकर मच्छरदानी व रोजमर्रा की अन्य जरूरी वस्तुएं बेचते थे। उनका बेटा मोलड़बंद दिल्ली के सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता है। अलमी की पत्नी की मौत हो चुकी थी।
मकान मालिक रियाजुद्दीन ने पुलिस को बताया कि अलीम ने घर से पैसे चोरी करने पर सोमवार शाम को अपने बेटे को पीटा था। रात को दोनों खाना खाकर सो गए। देर रात करीब दो बजे अलीम के कमरे की ओर से चिल्लाने व गेट बजाने की आवाज आई। वह सीढ़ियां चढ़कर ऊपर गए तो दरवाजे की कुंडी अंदर की तरफ से बंद थी।
इस बीच पड़ोसी मोहम्मद अमा उल्ला उर्फ अमन अपनी छत से कूदकर उनकी छत पर आए और दरवाजे की कुंडी खोली। मोहम्मद अलीम जिस कमरे में रह रहे थे, उसके दरवाजे की भी कुंडी लगी थी। कमरे के अंदर आग लगी थी और धुआं निकल रहा था। किसी तरह कुंडी खोलकर अंदर गए। तब तक अलीम दम तोड़ चुके थे और उसका बेटा फरार था।
घटना के बाद बड़े भाई के पास चला गया था किशोर तृतीय पृष्ठ से आगे मकान मालिक ने बताया कि आग के कारण कमरे की छत भी गिर गई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। वहीं, मकान मालकिन निशा ने बताया कि चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई थी।
अलीम बचा लो-बचा लो चिल्ला रहे थे, लेकिन सीढ़ियों पर गई तो ऊपर से कुंडी लगी थी। तब नीचे आकर पति व पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। जिस बेटे ने पिता को जिंदा जला दिया, वह घटना के बाद बड़े भाई अब्दुल गुलाम के पास खड्डा कालोनी पहुंच गया और बताया कि उसने पिता को आग लगा दी है।
अब्दुल उसे लेकर मौके पर पहुंचे, तब तक पुलिस भी आ चुकी थी। पुलिस ने आरोपित किशोर को अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, किशोर ने बताया कि उसने पिता द्वारा की जाने वाली टोकाटाकी और पिटाई के चलते यह कदम उठाया। जब पिता सो गए तो उन पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।

RelatedPosts

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले एक दुखद खबर,पूर्व कप्तान मिलिंद रेगे का हुआ निधन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले एक दुखद खबर सामने आई है। मुंबई के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Past Speakers