Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

बस और कार के बीच हुई टक्कर में बच्चे की मौत, बस में सवार मां और कार चालक गंभीर रूप से घायल

जम्मू में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसे में कार और बस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक युवक और गाड़ी में बैठी उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन गाड़ी में सवार 15 वर्ष के बच्चे मानव की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

 जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जगटी में तेज रफ्तार बस की टक्कर से कार सवार एक किशोर की मौत हो गई जबकि कार चला रहा किशोर का बड़ा भाई व मां गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल युवक का जीएमसी अस्पताल में उपचार जारी है जबकि पुलिस ने मृत किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसा शुक्रवार को हुआ जब जगटी में रहने वाला युवक 21 वर्षीय रेहान भट्ट पुत्र विजय कुमार निवासी जगटी अपने मां प्रेम लता और छोटे भाई पंद्रह वर्षीय मानव भट्ट के साथ अपनी कार (जेके02सीएल 7115) को लेकर घर से निकला। जब उनकी कार जगटी में आइआइएम के पास पहुंची तो वहां तेज गति से आ रही बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। बस की टक्कर में कार पलटी खाते हुई दूर जाकर गिरी।
उधर, हादसे के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे लोगों ने कार में फंसे मां व उनके बेटों को बाहर निकाला लेकिन तब तक छोटे बेटे मानव भट्ट की मौत हो चुकी थी। हादसे के कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों को जीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मानव की मौत की पुष्टि करने के बाद शव को जीएमसी के शवगृह में पहुंचा दिया और मां-बेटे को उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में भर्ती कर लिया।
पुलिस का कहना है कि बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की गति भी काफी तेज थी। बस की गति अगर कम होती तो शायद हादसा इतना भयानक नहीं होता।

RelatedPosts

गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ में पुण्‍य की डुबकी लगाई,मुख्‍यमंत्री योगी आदि‍त्‍यनाथ भी रहे मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्‍होंने त्र‍िवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान उनके...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

निकायों के चुनाव में भाजपा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन,भाजपा की जीत में पुष्कर सिंह धामी स्टार बनकर चमके

आजादी के बाद UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, हलाला- बहु विवाह पर रोक

गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ में पुण्‍य की डुबकी लगाई,मुख्‍यमंत्री योगी आदि‍त्‍यनाथ भी रहे मौजूद

विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव घोषणा पत्र जारी किया,5 फरवरी को होगा मतदान

Пин Ап

Past Speakers