Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

38वां राष्ट्रीय खेल: 28 जनवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक उ‌द्घाटन

38th National Games in Uttarakhand उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य पूरी तरह तैयार है। 8 जिलों के 12 शहरों में 35 खेलों का आयोजन होगा। इन खेलों में देशभर से करीब 10 हजार से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 26 जनवरी से शुरू हो रहे इन खेलों का औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

 राज्य बनने के बाद पहली बार देवभूमि उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है। आठ जिलों के 12 शहरों में 35 खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों के लिए पूरे देश के करीब दस हजार से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
संकल्प से शिखर तक टैग लाइन और ग्रीन गेम्स थीम पर होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की 26 जनवरी से शुरुआत हो जाएगी। 26 जनवरी को ट्रायथलान के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। हालांकि खेलों का औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
14 फरवरी तक होने वाले इस समारोह में देश के सभी राज्यों के करीब दस हजार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय खेलों में 35 खेलों से जुड़ी 47 स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें दो प्रदर्शनी खेल भी शामिल हैं।
राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों के लिए तैयार किए गए ड्रेसकोड में उत्तराखंड की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत के रंग नजर आएंगे। इन रंगों में परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण है। खिलाड़ियों के लिए हिमालयन ब्लू और चारकोल ग्रे रंग की जसीं तैयार की गई है।

RelatedPosts

निकाय चूनाव: देहरादून में मध्यरात्रि के बाद ही बढ़त का आकलन संभव, सबसे पहले आएगा हरबर्टपुर का रिजल्‍ट

उत्तराखंड निकाय चुनाव परिणाम 2025 की घोषणा आज होगी। देहरादून में सबसे पहले हरबर्टपुर का रिजल्ट आएगा। देहरादून में मतदान...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SpinBetter.com⁚ Eine kritische Analyse eines Online-Casinos

glücksspiele online 2025 4

निकाय चूनाव: देहरादून में मध्यरात्रि के बाद ही बढ़त का आकलन संभव, सबसे पहले आएगा हरबर्टपुर का रिजल्‍ट

बस और कार के बीच हुई टक्कर में बच्चे की मौत, बस में सवार मां और कार चालक गंभीर रूप से घायल

चुनाव प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी पूरी ताकत झोंक रहे, विभिन्न तरह के किए जा रहे कार्यक्रम

Past Speakers