Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

निकाय चूनाव: देहरादून में मध्यरात्रि के बाद ही बढ़त का आकलन संभव, सबसे पहले आएगा हरबर्टपुर का रिजल्‍ट

उत्तराखंड निकाय चुनाव परिणाम 2025 की घोषणा आज होगी। देहरादून में सबसे पहले हरबर्टपुर का रिजल्ट आएगा। देहरादून में मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा लेकिन मतदाताओं की संख्या सवा चार लाख से अधिक है। सबसे छोटे निकाय हरबर्टपुर में मतदान करने वालों की संख्या महज नौ हजार के करीब रही। देहरादून की मतगणना में मध्यरात्रि के बाद ही बढ़त का आकलन हो सकेगा।

हालांकि, प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम होने के कारण यहां कम मत प्रतिशत के बावजूद मतदान करने वालों की संख्या सवा चार लाख से अधिक है। जबकि, देहरादून जिले के सबसे छोटे निकाय हरबर्टपुर में मतदान करने वालों की संख्या महज नौ हजार के करीब रही।
ऐसे में आज मतगणना के दौरान सबसे पहले हरबर्टपुर का ही परिणाम आने की संभावना है। जबकि, सबसे अधिक मतदाता संख्या वाले देहरादून की मतगणना में मध्यरात्रि के बाद ही बढ़त का आकलन हो सकेगा। आज देहरादून समेत जिले के सभी निकायों में मतगणना हो रही है। सभी निकायों में मतगणना की व्यवस्था अलग-अलग है।
देहरादून के अलावा ऋषिकेश और डोईवाला में भी परिणाम आने में समय लग सकता है। जबकि, मसूरी, विकासनगर, सेलाकुई और हरबर्टपुर में शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है। इन वार्डों में मतदाताओं की संख्या कम है और मतगणना को लेकर उपयुक्त व्यवस्था की गई है।
देहरादून में तमाम व्यवस्था और प्रबंध के बावजूद 100 वार्डों के करीब सवा चार लाख मतों की गिनती प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में समय पर परिणाम आने की उम्मीद कर हैं। प्रशासन की ओर से मध्यरात्रि तक सभी वार्डों की मतगणना पूर्ण होने का दावा किया जा रहा है।
  • निकाय, कुल मतदाता, हुआ मतदान, प्रतिशत
  • देहरादून, 771432, 431611, 55.95
  • ऋषिकेश, 91602, 60251, 65.77
  • डोईवाला, 60429, 40749, 67.47
  • मसूरी, 25231, 16817, 66.65
  • विकासनगर, 21051, 14685, 69.76
  • सेलाकुई, 15776, 11089, 70.29
  • हरबर्टपुर, 12710, 9305, 73.21
  • नगर निकाय, वार्डों की संख्या, महापौर/अध्यक्ष प्रत्याशी, पार्षद/सभासद
  • देहरादून, 100, 10, 385
  • ऋषिकेश, 40, 04, 145
  • डोईवाला, 20, 02, 85
  • विकासनगर, 11, 03, 31
  • मसूरी, 13, 05, 62
  • हरबर्टपुर, 09, 03, 31
  • सेलाकुई, 09, 05, 42

देहरादून: नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 41 के बूथ संख्या 272 में मतदान पेटियां लूटने की अफवाह फैलाने पर वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस को दी तहरीर में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड नंबर 41 के बूथ संख्या 272 सामुदायिक भवन शास्त्रीनगर खाला कक्ष संख्या-01 में मतदान संपन्न होने के बाद पार्टी के समस्त सदस्य अपना कार्य पूर्ण कर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान कुछ असामाजिक व अराजक तत्व बूथ के बाहर यह कहकर हंगामा करने लगे कि पार्टी अभी तक बूथ पर क्यों रखी हैं।
उनको कारण बताने का प्रयास किया गया कि जब बस आएगी तभी मतपेटियां ले जाई जाएगी। इतने में बस के आने की सूचना प्राप्त होते ही पार्टी सदस्य मतपेटियां लेकर चलने लगे। दोबारा असामाजिक तत्व पार्टी के सदस्यों के पीछे-पीछे यह कहकर भागने लगे कि पेटी लेकर ये लोग भाग रहे हैं।

RelatedPosts

38वां राष्ट्रीय खेल: 28 जनवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक उ‌द्घाटन

38th National Games in Uttarakhand उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य पूरी तरह...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SpinBetter.com⁚ Eine kritische Analyse eines Online-Casinos

glücksspiele online 2025 4

38वां राष्ट्रीय खेल: 28 जनवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक उ‌द्घाटन

बस और कार के बीच हुई टक्कर में बच्चे की मौत, बस में सवार मां और कार चालक गंभीर रूप से घायल

चुनाव प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी पूरी ताकत झोंक रहे, विभिन्न तरह के किए जा रहे कार्यक्रम

Past Speakers