Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट,तेज हवाओं संग बूंदाबांदी से गिरा पारा ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी

उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। शनिवार को अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहे और पहाड़ी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग ने आज राज्य के पांच जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

शुक्रवार को मौसम साफ रहने के बाद शनिवार को उत्‍तराखंड के लगभग सभी इलाकों में मौसम बदल गया। अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। वहीं पहाड़ी इलाकों में तेज हवाओं संग बूंदाबांदी भी हुई। केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। जिससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। वहीं उच्‍च हिमालयी क्षेत्रों में भी बर्फबारी जारी है। जिससे राज्‍य में एक बार फि‍र मौसम सुहावना हो गया है।

गंगोत्री हाईवे बर्फबारी के चलते सामान्य वाहनों के लिए सुक्की टाप से आगे फिर से बंद कर दिया है। केवल 4 बाइ 4 टायरों पर नान स्किड चेन लगे वाहनों को ही जाने की अनुमति दी है।
शनिवार को मसूरी में हल्की बारिश हुई। कोटद्वार में मौसम का मिजाज बदल गया। मध्य रात्रि के बाद से रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। तेज हवाओं के कारण आम की बोर भी गिर गई है। ऋषिकेश में शुक्रवार देर रात से बारिश जारी है। रुड़की और आसपास के क्षेत्र में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।

RelatedPosts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Past Speakers