Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

बिना पैसे दिए तेल लेकर भाग रहे थे निहंग,युवक ने पैसे लेने के लिए पकड़ा तो काट दी कलाई

गुरदासपुर के श्री हरगोबिंदपुर साहिब में एक पेट्रोल पंप पर निहंग वेश में आए तीन लुटेरों ने पंप मालिक के बेटे की कलाई काट दी। लुटेरे बिना पैसे दिए तेल लेकर भाग रहे थे। पीड़ित को अमृतसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो फरार हैं।

पेट्रोल पंप मालिके के बेटे ने पीछा किया तो किया हमला, 90 प्रतिशत तक कट गई है युवक के हाथ की कलाई।

 घुमाण- ब्यास रोड पर स्थित बाबा नामदेव फिलिंग स्टेशन पर निहंग सिंहों के वेश में आए तीन मोटरसाइकिल सवारों ने पंप मालिक के लड़के की कलाई काट डाली। पीड़ित को अमृतसर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। लोगों ने एक आरोपित को काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए।

पेट्रोल पंप पर काम करने जुगराज सिंह ने बताया कि उसके साथी से निहंग वेश में आए दो व्यक्तियों ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में एक हजार रुपये का तेल डलवाया। जब उनसे पैसे की मांग की गई तो उन्होंने गुगल पे करने के लिए कहा और साथ ही मोटरसाइकिल भगा लिया।
उन्होंने कहा कि निहंग वेश में वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की संख्या तीन थी। दोनों अपने एक साथी को थोड़ी दूर उतार कर तेल डलवाने के लिए आए थे

RelatedPosts

मां वैष्णो देवी मंदिर भवन में एक महिला सुरक्षा जांच को तोड़ते हुए पिस्तौल लेकर पहुंच गई

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishni Devi Mandir) के भवन में एक महिला सुरक्षा जांच को तोड़ते हुए पिस्तौल...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

मां वैष्णो देवी मंदिर भवन में एक महिला सुरक्षा जांच को तोड़ते हुए पिस्तौल लेकर पहुंच गई

शासन ने देर रात आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के दायित्व में कर दिया बड़ा बदलाव

तुलसी गबार्ड के बताई बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सच्चाई,बांग्लादेश को लगी मिर्ची

दिल्ली में एंटी ईव टीजिंग स्क्वॉड तैनात किए जाएंगे,मनचलों पर कसेगा शिकंजा,जाने कैसे करेगा काम?

Le strategie per vincere alla roulette sono reali Miti e verità

Past Speakers