देहरादून: पत्रकार वार्ता में सामाजिक कार्यकर्ता व आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता हिमांशु पुंडीरने कुछ नौजवानों से अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 13 फरवरी की शाँय उन के घर पर कुछ नौजवान आये जो उनकी माता पूनम पुँन्डीर से उनको घर से बाहर बुलवाना चाह रहे थे माँ के मना करने पर उनकी माँ को और परिवार को भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे।युवकों की नामजद रिपोर्ट पटेलनगर थानाध्यक्ष को कर दी गयी है।हिमांशु ने कहा उनको लगातार फोन पर जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं जिससे उनका पूरा परिवार भयभीत हो रखा है। हिमांशु ने ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ब शख्त कार्वाही करने की माँग की है।
चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी हुई आक्रामक, BJP ने अमानतुल्लाह खान को लेकर पूछा सवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav 2025) में हारने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) आक्रामक हो गई है। आप ने...
Read more