देहरादून : यूक्रेन- रूस युद्ध के बीच देशवासियों का रेस्क्यू मिशन जारी है I इस बीच यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के चार छात्रों की घर वापसी हो गई है। छात्रों की अपर रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, मनोज जोशी असिस्टेंट प्रोटोकॉल द्वारा अगवानी की गई। यूक्रेन से अब तक उत्तराखंड के करीब 30 छात्र लौट चुके हैं। 28 छात्र दिल्ली एयरपोर्ट के जरिए देश लौटे, जिन्हें उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया। वहीं, कुछ छात्र मुंबई एयरपोर्ट के जरिए भी लौटे हैं, इससे पहले मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विदेश से लौटे छात्रों से बात भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी छात्रों को सकुशल घर पहुंचाने के निर्देश भी दिए।
यूक्रेन से लौटे प्रदेशवासियों ने वहा के हालत साँझा करते हुए बताया कि यूक्रेन में स्थिति बिगड़ गई है और कोई मदद नहीं कर रहा है। डर का माहौल है। खाने-पीने के सामान के दाम बढ़़ गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने पांच दिन पहले यूक्रेन एयर सर्विस से 28 फरवरी का भारत तक का टिकट बुक कराया था। जिसके लिए उन्होंने 67 हजार रुपये चुकाए, लेकिन युद्ध तेज होने पर यूक्रेन की सभी एयर सर्विस रद्द हो गईं। इसके बाद वह पहले बस फिर 15 किमी पैदल चलकर रोमानिया पहुंचे। वहां हालत बहुत खराब हैं।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more