देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दून की चकराता सीट से जीत हासिल की है| चकराता की जनता को आभार प्रकट करते हुए प्रीतम ने कहा कि, जनता ने जो जनादेश दिया है, हम उसको स्वीकार करते हैं। हम इस बात का आकलन करेंगे कि हमसे कहां चूक हुई। इसकी समीक्षा की जाएगी।
प्रीतम ने आगे कहा, उत्तराखंड की जनता ने हमें क्यों स्वीकार नहीं किया। आने वाले दिनों इसका आकलन किया जाएगा। हम जनता की अदालत में हर पांच साल बाद जाते हैं और जनता ही फैसला लेती है। इसलिए जो भी फैसला जनता ने दिया है, उसे सभी को स्वीकार करना चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी अगर हार मिली है, तो उन्हें भी यह निर्णय स्वीकार करना चाहिए। हरीश रावत हमारे वरिष्ठ नेता हैं, वह भी चुनाव हार गए, लेकिन, इससे उनके कद में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हम हार की वजहों पर मंथन करेंगे।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more