देहरादून: हेमकुंड साहिब रोपवे निर्माण का ठेका हासिल करने को चार कंपनियों के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनियों के डायरेक्टरों ने ठेका लेने के लिए 2.5 करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी जमा कर दी। जिसके बाद पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने कैंट थाने में चारों कंपनियों के 12 डायरेक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि रोपवे के लिए चार निवेशकों से अनुबंध हुआ जिसमे कंपनियों को 2.5 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करनी थी। लेकिन कंपनियों ने भारतीय स्टेट बैंक, गाोल मार्केट नई दिल्ली की फर्जी बैंक गारंटी जमा कर दी।
फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनियों के मालिकों में ल्ल हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, 24 डी, एन101, कनाट सर्कस,डायरेक्टर-मुकेश जोशी, अशोक सिरोही,अनिल कुमार निवासी हकीकल मॉल रोड, किंगवे कैंप नई दिल्ली ल्ल मैसर्स सहा बिल्डस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, 24डी, फ्लैट नंबर 101, कनाट सर्कस, डायरेक्टर- अशोक सिरोही, अनिल कुमार ल्ल पाइन एंड पीक डेवलेपर प्राइवेट लिमिटेड, 702, अरुणाचल बिल्डिंग, बाराखंबा रोड, नई दिल्ली। डायरेक्टर- हितेश जोशी, पुनीत सिंघल, मुकेश जोशी, भास्करानंद काला, सुरेश कुमार ल्ल मैसर्स आरके आनंद, डायरेक्टर आरके आनंद निवासी ग्राउंड फ्लोर, रमेश नगर, मेट्रो स्टेशन के सामने शामिल हैं।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more