देहरादून: विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को शीशपाल सिंह को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर अल्मोड़ा के बीआर धोनी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया दिया था। अब वहीं 24 घंटे बाद ही पार्टी ने अपना फैसला पलटते हुए युवा नेता आदित्य ब्रजवाल को यह पद सौंप दिया है।
13 नवंबर 2021 को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा प्रमुख मायावती की ओर से नरेश कुमार गौतम को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर चौधरी शीशपाल सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। वहीं उन्हें प्रदेश प्रभारी का पद सौंप दिया था | शीशपाल को पार्टी ने ज्वालापुर सीट से प्रत्याशी भी बनाया था।
सोमवार को पार्टी ने हरिद्वार में हाल ही में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए आनन-फानन में अपना निर्णय बदलते हुए झबरेड़ा से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े आदित्य ब्रजवाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more