देहरादून : आज शाम चार बजे योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सीएम पद की दोबारा शपथ लेंगे। यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में किया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ रवाना होंगे।
पुष्कर सिंह धामी ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ेगा। मैं योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं देता हूं। वहीं उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पंचूर गांव में भी जश्न का माहौल है। ऐसा इसलिए क्योंकि योगी आदित्यनाथ इस गांव के रहने वाले हैं। योगी की मां ने कहा कि वे उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर काफी खुश हैं। वहीं शपथ ग्रहण के दिन गांव में भजन-कीर्तन भी किया जा रहा है।
चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी हुई आक्रामक, BJP ने अमानतुल्लाह खान को लेकर पूछा सवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav 2025) में हारने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) आक्रामक हो गई है। आप ने...
Read more