देहरादून: रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने समय से वेतन न मिलने पर नाराजगी जताते हुए प्रबंधन से शीघ्र वेतन भुगतान करने की मांग की है। वहीं एसीपी वसूली के नाम पर हो रिकवरी का भी सख्त विरोध किया है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष मेजपाल सिंह का कहना है कि अभी तक रोडवेज कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन नहीं मिल पाया। जिस कारण कर्मचारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। वेतन देने में विफल प्रबंधन अब आचार संहिता की आड़ में एसीपी वसूली के नाम पर रिकवरी कर रहा है। प्रबंधन ने इसके आदेश भी कर दिए हैं, जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने प्रबंधन से रिकवरी पर रोक लगाकर वेतन भुगतान की मांग की है। कहा कि यदि प्रबंधन उनकी मांग नहीं मानता है तो कर्मचारियों को आचार संहिता में ही विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री बोले , उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून को जल्द ही किया जाएगा लागू
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में...
Read more