देहरादून: रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देहरादून और उत्तरकाशी में चुनावी सभा को संबोधित किया था। देहरादून के सहसपुर में उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों से पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में रोपवे के लिए खास प्रविधान रखा है। इससे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों को बड़ा लाभ मिलेगा।
वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए नड्डा ने कहा कि, आजकल कांग्रेस के कुछ नेता गंगा आरती का ढोंग कर रहे हैं। ये वही हैं जिन्होंने राम मंदिर निर्माण को अटकाने का काम किया। आजकल ये लोग चंदन लगाकर कैमरे के सामने आकर भाषण दे रहे हैं। इनके हाथी के दांत खाने के कुछ और, दिखाने के कुछ और हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि, कांग्रेस के नेता को इसी बहाने भारतीय संस्कृति याद तो आई और उन्होंने मंदिरों में जाना शुरू किया। यह देखकर मुझे इस बात की खुशी है कि यह भी उन्हें भाजपा ने ही सिखाया|
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म,70 सीटों के लिए 981 उम्मीदवारों दाखिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म हुई। बता दें की 70 सीटों के लिए सबसे...
Read more