देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जन चौपाल कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के टिहरी जिले के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। मंगवार को पीएम मोदी ने नैनीताल के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित किया था I इससे पहले प्रधानमंत्री हरिद्वार, ऋषिकेश और ऊधमसिंह नगर के मतदाताओं को संबोधित कर चुके हैं।
मंगलवार को नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले की जनता को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने कहा कि इस बार का चुनाव महत्वपूर्ण है। यह चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा और आगामी पच्चीस साल की बुनियाद को मजबूत करेगा। नींव जितनी मजबूत होगी, उतनी मजबूत इमारत बनेगी। इस चुनाव में अन्य दल भी मैदान हैं। कुछ ऐसे दल हैं, जिन्होंने सालों तक उत्तराखंड से दुश्मनी निकाली है। वहीं कुछ दल ऐसे हैं जो उत्तराखंड को तबाह करने की नीयत से आए हैं।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more