देहरादून: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा केरल पर दिए गए बयान पर भाजपा ने उनका समर्थन किया है। योगी की टिप्पणी के समर्थन में आए केरल भाजपा के उपाध्यक्ष केएस राधाकृष्णन ने कहा कि, केरल में शराब की खपत और अपराध दर दूसरें राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक है। बता दें सीएम योगी ने हाल ही में मतदाताओं को संदेश देते हुए आगाह किया था कि अगर उन्होंने गलती की तो उत्तर प्रदेश जल्द, ‘कश्मीर, बंगाल या केरल’ बन सकता है।
एजेंसी से बात करते हुए राधाकृष्णन ने कहा, ‘मुझे योगी आदित्यनाथ के बयान में कुछ गलत नहीं लगता। उसका मतलब है कि यूपी के मतदाताओं को बंगाल को नष्ट करने वाले कुछ समूहों की उपस्थिति से बचने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल समझदारी से करना चाहिए। आप जानिए कश्मीर में क्या होता है और आप जानते हैं कि बंगाल में क्या हुआ और ममता बनर्जी के शासन में अब क्या हो रहा है।’
राधाकृष्णन ने आगे कहा, ‘मुद्दा यह है कि सीएम पिनाराई विजयन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों मानते हैं कि केरल सर्वश्रेष्ठ में से एक है और इसका माडल पूरी दुनिया के सामने पेश किया जाना चाहिए। मैं उस राय से पूरी तरह असहमत हूं। शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण में योगदान को लेकर तथाकथित केरल माडल की सराहना की जाती है, लेकिन वास्तव में इन राजनीतिक संगठनों का क्या योगदान है? इसकी शुरुआत तत्कालीन राजाओं द्वारा की गई है। उन्होंने केरल में शिक्षा प्रणाली को बढ़ाने के लिए अपना योगदान दिया है।’
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म,70 सीटों के लिए 981 उम्मीदवारों दाखिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म हुई। बता दें की 70 सीटों के लिए सबसे...
Read more