देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। इसी क्रम में आज सीएम धामी के क्षेत्र खटीमा में प्रियंका गांधी पहुंची। खटीमा में प्रियंका गांधी को सुनने के लिए काफी लोगों की भीड़ जुटी। जहां प्रियंका ने भाजपा पर जमकर हमला बोला उन्होंने इस दैरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह बेरोजगारी से आजादी दिलाने का चुनाव है। पिछले पांच साल में बच्चों की उम्र निकल गई। लेकिन रोजगार नहीं मिला। कापड़ी बोले, मैं गरीब का बेटा हूं। भाजपा कहती है कि आखरी दो रात में वोट खरीद लेंगे। खटीमा के लोग बिकाऊ है क्या?। मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि आप गरीब के बेटे का साथ दोगे या नहीं। उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि आप बताइये कि पांच साल में कितने नौजवानों को रोजगार मिला। आपके राज्य में सबसे बड़ी समस्या क्या है । रोजगार, महंगाई और किसानों की समस्याएं।
इस दैरान उन्होंने सीएम धामी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे बताया गया कि सीएम की विधानसभा है। लगा कि विकास हुआ होगा । लेकिन खराब सड़कें बता रही है कि पिछले पांच सालों में यहां कुछ नहीं हुआ हैं। मैं आपकी समस्याएं जानती हूं। आपको गेंहू, गन्ने और धान का सही रेट नहीं मिलता। इसलिए किसानों ने आंदोलन किया। किसान शहीद हो गए। लेकिन किसी ने नहीं पूछा। चुनाव से पहले कानून रद्द कर दिये। मगर जब लोगों ने कहा कि शहीद किसानों के लिए क्या करेंगे। सरकार ने कहा कोई सूची नहीं है। किसान, मजदूर, व्यापारी किसी के लिए कुछ नहीं है। नोटबंदी के बाद जीएसटी थोपा। फिर कोरोना आया। सबसे ज्यादा नुकसान छोटे व्यापारियों को हुआ। जबकि रोजगार भी यही लोग देते हैं। कोई अंबानी या अडानी नहीं। बताइये, नौकरी क्यों नहीं दी, आज महंगाई क्यों है, मगर ये लोग आपके सामने आकर धर्म की बात करते हैं। कैसा धर्म है ये? नेता का धर्म जनता का विकास होता है। अगर इन्होंने आपके लिए काम किया होता तो कोरोना में स्वास्थ्य सुविधा मिलती। रोजगार मिलता। इस प्रदेश में हुनर और संसाधन है। मगर रोजगार नहीं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म,70 सीटों के लिए 981 उम्मीदवारों दाखिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म हुई। बता दें की 70 सीटों के लिए सबसे...
Read more