Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

यूपीसीएल ने दी बड़ी राहत निगम पर निरंतर बढ़ रही देनदारी, अब 5000 करोड़ रुपये हुआ बकाया

UPCL यूपीसीएल ने बड़ी राहत दी है । उत्तराखंड के 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर अब भार नहीं पड़ेगा। बढ़ते बकाया के कारण उपभोक्ताओं पर टैरिफ बढ़ने का खतरा था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि इस प्रकरण के समाधान के लिए देनदारी को छोटे-छोटे हिस्से में विभाजित किया जाएगा।

ऐसे में प्रदेश के 24 लाख उपभोक्ताओं पर टैरिफ बढ़ने का खतरा बढ़ने के बाद फार्मूला तैयार किया है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि इस देनदारी के कारण उपभोक्ताओं पर भार बढ़ने नहीं दिया जाएगा। ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस निर्णय की पुष्ट की।
ऊर्जा निगम विद्युत टैरिफ के रूप में सरचार्ज और कर की वसूली उपभोक्ताओं से कर रहा है, लेकिन इसे राजकोष में जमा नहीं कराया जा रहा है। यह देनदारी अब बढ़कर लगभग 5000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। वित्त विभाग की ओर से देनदारी को लेकर कई बार विभाग और ऊर्जा निगम को रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं।
निगम पर यह देनदारी अलग उत्तराखंड राज्य के गठन से ही है। राज्य बनने के समय उत्तराखंड ऊर्जा निगम के हिस्से में परिसंपत्तियों और देनदारी के रूप में एक हजार करोड़ से अधिक आए। इनमें से 550 करोड़ की परिसंपत्तियों का प्रकरण अभी सुलझ नहीं सका है। इन परिसंपत्तियों के समायोजन पर निगम जोर देता रहा है, लेकिन वित्त ने इस पर अभी तक सहमति नहीं दी है। परिणामस्वरूप यह देनदारी प्रति वर्ष बढ़ रही है।

RelatedPosts

ग्रामीण पर्यटन पर केंद्र सरकार का जोर, उत्‍तराखंड में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 18 गांव लिए गए

उत्तराखंड में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने 18 गांवों का चयन किया है। इन गांवों...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ग्रामीण पर्यटन पर केंद्र सरकार का जोर, उत्‍तराखंड में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 18 गांव लिए गए

दिल्ली में प्रतिदिन 2200 चालान का होगा निपटारा,सुप्रीम कोर्ट के जज ने शुरू की नई पहल

नेपाल में भूकंप के झटकों से उत्‍तराखंड से यूपी तक डोली धरती,उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया

सीएम ने देहरादून-नैनीताल और ट‍िहरी में नए क्षेत्रो को विकसित करने के निर्देश दिए

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बाघ के आतंक से दहशत का माहौल,12वीं तक के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र किए बंद

Past Speakers