Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

सांसद साकेत गोखले की बढ़ेंगी मुश्किलें,अदालत ने गोखले को 4 सप्ताह के भीतर संपत्तियों की जानकारी देने को कहा

संयुक्त राष्ट्र में पूर्व भारतीय सहायक महासचिव लक्ष्मी पुरी ने टीएमसी सांसद साकेत गोखले के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है। कोर्ट ने गोखले को अपनी सभी संपत्तियों का और बैंक खातों की जानकारी देने का निर्देश दिया है। अदालत ने गोखले को सिर्फ चार सप्ताह का समय दिया है। आगे विस्तार से जानिए आखिर गोखले से जुड़ा पूरा मामला क्या है।

 मानहानि मामले में अदालत के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर संयुक्त राष्ट्र में पूर्व भारतीय सहायक महासचिव लक्ष्मी पुरी ने तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है। लक्ष्मी पुरी ने साकेत गोखले पर अदालत की अवमानना का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा है कि अदालत ने एक जुलाई को पारित अपने आदेश में चार सप्ताह के अंदर साकेत गोखले को उनके विरुद्ध किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने व 50 लाख रुपये का जुर्माना देने का आदेश दिया था। हालांकि, उक्त आदेश का अनुपालन अभी तक नहीं किया गया।
वहीं, इस मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने गोखले को चार सप्ताह के भीतर अपनी सभी संपत्तियों और बैंक खातों की जानकारी देते हुए हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।
पूर्व में लक्ष्मी पुरी ने गोखले के खिलाफ मानहानि मुकदमा दायर किया था। इसमें कहा गया था कि साकेत गोखले ने 13 और 23 जून, 2021 को उनके और उनके पति केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के खिलाफ झूठा और अपमानजनक आरोप लगाया था। इसमें साकेत ने कहा था कि उन्होंने वर्ष 2006 में जिनेवा (स्विट्जरलैंड) में काले धन से एक घर खरीदा है।

RelatedPosts

एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी,जल्द करे आवेदन

इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 300 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को करेंगे समापन

समान नागरिक संहिता में नहीं मिलेगी थर्ड पार्टी सूचना, निजी जानकारी रहेगी गोपनीय

रॉयल चैलेंजर्स ने आईपीएल 2025 के लिए इस विस्फोटक बल्लेबाज को बनाया नया कप्‍तान

प्रेमी ने प्रेमजाल में फंसाकर युवती की बना लिया वीडियो,होने वाले पत‍ि को भेजा वीड‍ियो,युवती ने दे दी जान

चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी हुई आक्रामक, BJP ने अमानतुल्लाह खान को लेकर पूछा सवाल

Past Speakers