Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

सावधान! नए साल के मौके पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग के लिए तैनात रहेंगे 80 पुलिसकर्मी

नए साल के जश्न में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस सख्ती से पेश आने वाली है। विभिन्न स्थानों पर 80 पुलिसकर्मी शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग करेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने पहली जनवरी 2024 से अब तक शराब का सेवन करके चलने वाली 219 महिला चालकों सहित कुल 25968 वाहन चालकों के चालान किए हैं।

 नव वर्ष के जश्न में शराब पीने के बाद खुद वाहन चलाकर ले जाने की गलती न करें। यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। विभिन्न स्थानों पर 80 पुलिसकर्मी शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग के लिए तैनात रहेंगे।
पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने बताया कि नव वर्ष को सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए यातायात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। यातायात में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी और अधिक सतर्कता से साथ करने बारे उचित दिशा-निर्देश दिए।
नव वर्ष उत्सव के दौरान लोगों द्वारा शराब का सेवन करके वाहनों को भी चलाया जाता है। आमजन की सुरक्षा और वाहनों के सफल संचालन को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न जगहों पर यातायात पुलिस नाके लगाकर चेकिंग की जाएगी। विशेष रूप से 8 नाके लगाए जाएंगे।
इन आठ नाकों पर यातायात निरीक्षक, 16 जोनल अधिकारी, 40 रोड सेफ्टी संगठन के कर्मचारी समेत 80 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा यातायात पुलिसकर्मियों की अलग से स्पेशल ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि किसी भी प्रकार की वाहनों के संचालन की व्यवस्था न बिगड़ने पाए। सभी जोन के संबंधित पुलिस उपायुक्त भी अपने-अपने एरिया में अल्कोहल नाके लगाएंगे।
पुलिस की नव वर्ष पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की तैयारी है। यातायात पुलिस ने पहली जनवरी 2024 से अब तक शराब का सेवन करके चलने वाली 219 महिला चालकों सहित कुल 25,968 वाहन चालकों के चालान किए हैं। नव वर्ष उत्सव के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर यातायात पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा को ध्यान में रखकर पूरे जिले में दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी मंगलवार दोपहर तीन बजे के बाद से फील्ड में सक्रिय हो जाएंगे। जहां पर भी आयोजन है, उनके आसपास पुलिस की विशेष सक्रियता रहेगी।
68 नाकों के माध्यम से संदिग्धों के ऊपर नजर रखी जाएगी। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा का कहना है कि सभी अधिकारी अपने इलाके में सक्रिय रहेंगे। लोगों से अपील है कि वे इस तरह नए साल का स्वागत करें, जिससे कि दूसरों को परेशानी न हो। शराब पीकर वाहन न चलाएं। पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी।

RelatedPosts

अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

दिल्ली AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

कोचिंग चलाने वाले दो छात्रों ने क्वीन क्रूज की वेबसाइट की हैक,पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिडनी टेस्ट में छाए भारतीय गेंदबाज,ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रनों पर किया ढेर

उत्‍तराखंड से महा कुम्भ जाने वालों के लिए स्‍पेशल ट्रेन ,18 जनवरी से शुरू होंगे फेरे

निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस समेत 10 प्रत्याशियों में महासंग्राम, बी जे पी -कांग्रेस में होगी सीधी टक्कर

Past Speakers