Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

प्यार की आड़ में एक हिंदू लड़की की दर्दनाक हत्या,मतांतरण के लिए नहीं हुई तैयार तो कर दी गयी हत्या

 प्यार की आड़ में एक हिंदू लड़की की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। देहरादून में एक मुस्लिम लड़के और उसके परिवार ने 17 साल की लड़की को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह अपना धर्म नहीं बदलना चाहती थी। आरोपियों ने किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी।

जब आरोपितों को लगा कि किशोरी मतांतरण के दबाव में नहीं आएगी तो वह उसे जंगल में ले गए और गला दबाकर मार डाला। वह शव को ऐसे ठिकाने लगाना चाहते थे, जिससे जानवर उसे नोच खाएं और अवशेष भी न मिलें। इसके लिए उन्होंने शव को गहरी खाई में फेंका, लेकिन शव एक पेड़ पर अटक गया। उन्हें लगा कि शव खाई में गिर गया है और वह बेखौफ होकर घर लौट आए।
पुलिस के अनुसार, आरोपित आसिफ उर्फ छोटू व किशोरी की काफी समय से जान-पहचान थी। दोनों के घर भी लखीमपुर खीरी में आसपास ही हैं। आसिफ ने किशोरी को प्रेमजाल में फंसा लिया और देहरादून में शादी कर यहीं बसने का झांसा दिया, लेकिन किशोरी को यह नहीं पता था कि आसिफ उसका मतांतरण कराकर उसे मुस्लिम बनाने की साजिश रच रहा था।
जब आसिफ देहरादून में आकर रहने लगा तो किशोरी उस पर शादी के लिए दबाव डालने लगी। इसी के चलते 26 जनवरी को आरोपित आसिफ किशोरी को लखीमपुर खीरी से बाइक पर बैठाकर पहले बिजनौर लाया। रात में दोनों वहीं रुके और अगले दिन 27 जनवरी की शाम देहरादून पहुंचे।
इस बीच किशोरी के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई तो लखीमपुर पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए। सीसीटीवी फुटेज में आसिफ व किशोरी बाइक पर जाते दिखे। पुलिस भी उनके पीछे-पीछे बिजनौर और उसके बाद बुधवार रात देहरादून पहुंच गई।
देहरादून से गिरफ्तार आसिफ के सगे भाइयों ने पुलिस को बताया कि जब किशोरी ने मतांतरण से मना किया तो उन्होंने उसे ठिकाने लगाने की योजना बना ली। वह उसे बहाने से कंडोली के जंगल में ले गए। यहां एक किलोमीटर पैदल चलकर अंदर घने जंगल में पहुंचे, जहां सभी आरोपितों ने मिलकर किशोरी की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी।
इसके बाद उसके शव को खाई में फेंक दिया। शव नीचे पेड़ से अटक गया, लेकिन आरोपितों को लगा कि शव गहरी खाई में जा चुका है और उसका पता नहीं लगेगा। ऐसे में वह वापस घर आ गए। बुधवार देर रात जब लखीमपुर खीरी व दून पुलिस उनके घर पहुंची तो उन्होंने सब उगल दिया।
लखीमपुर खीरी व प्रेमनगर थाना पुलिस ने किशोरी के शव की तलाश के लिए चार घंटे आपरेशन चलाया। शव बरामद करने को पुलिस टार्च की रोशनी में जंगल छानती रही। घने जंगल में आरोपित भी सटीक जानकारी नहीं दे पाए कि उन्होंने शव कहां फेंका है। रात 11 बजे शुरू हुए आपरेशन में किशोरी का शव गुरुवार तड़के तीन बजे मिला। किसी तरह पुलिस ने शव को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं और कपड़े भी फटे हुए थे। शव तीन दिन पुराना होने के चलते स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं। चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया है। फोरेंसिक टीम ने स्लाइड बनाकर फोरेंसिक साइंस लैब भेजी हैं। फोरेंसिक जांच के बाद दुष्कर्म की पुष्टि हो पाएगी।
27 जनवरी की रात किशोरी की हत्या के बाद आरोपित आसिफ देहरादून से फरार हो गया। आरोपित लंबे समय से देहरादून में मकान के लेंटर के लिए शटरिंग का काम कर रहे थे। इसके चलते आरोपित देहरादून के सभी क्षेत्रों से परिचित थे। यही कारण रहा कि उन्होंने हत्या के लिए कंडोली के घने जंगल को चुना

RelatedPosts

पुष्‍कर सिंह धामी ने बताया मध्‍यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात,बजट में 12 लाख रुपये तक इनकम टैक्स फ्री

Budget 2025 बजट 2025 में मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है। अब सालाना 12 लाख रुपये तक की कमाई...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Past Speakers