Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

अमेरिका ने चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का किया फैसला,चीन ने अमेरिका के ‘टैरिफ वॉर’ पर लिया एक्शन

हाल ही में अमेरिका ने चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया था। चीन ने भी इसका करारा जवाब दिया है। चीन ने फैसला किया है कि अमेरिका से आयात किए जाने वाले सामानों पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। चीन ने अमेरिकी कोयले और एलएनजी उत्पादों पर 15 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं अमेरिकी कच्चे तेल और अन्य उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है।

 चीन ने फैसला किया है कि अमेरिका से आयात किए जाने वाले सामानों पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। चीन ने अमेरिकी कोयले और एलएनजी उत्पादों पर 15 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं, अमेरिकी कच्चे तेल और अन्य उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है।

वहीं, चीन Google के कामकाज की भी जांच करने वाला है। चीन का आरोप है कि गूगल एंटीट्रस्ट कानूनों का उल्लंघन कर रहा है।
हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया था कि चीन पर 10 फीसदी इंपोर्ट टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप के फैसले पर चीन ने आपत्ति जाहिर की थी। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि थी अमेरिका का यह एकतरफा फैसला विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन है।
अमेरिका ने चीन के अलावा कनाडा और मेक्सिको पर भी टैरिफ लगाने का एलान किया था। हालांकि, कनाडा और ट्रंप के मामले पर ट्रंप ने यू टर्न ले लिया। कुछ दिनों पहले ट्रंप ने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से फोन पर बात कर टैरिफ को टालने पर सहमति जताई।
इसके बाद ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ लगाने के फैसले को 30 दिनों के लिए टाल दिया है। ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप के साथ बातचीत अच्छी रही और उन्होंने निर्यात पर लगाए गए 25% टैरिफ को “कम से कम 30 दिनों” के लिए रोकने पर सहमति जताई है।

RelatedPosts

बजट में रेलवे के लिए 200 नई वंदे भारत का लक्ष्य नए फीचर के साथ उतरेंगी ट्रैक पर

भारतीय रेल में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Trains) यात्रियों की पहली पसंद बनती जा रही है। आम बजट में...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Past Speakers