Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

अमेरिका में 205 अवैध प्रवासियों को भारत भेजा जा रहा, अमृतसर लैंड करेगा अमेरिकी मिलिट्री विमान

अमेरिका में बिना किसी वैध कागजात के दाखिल होने वाले भारतीयों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के एक मिलिट्री प्लेन के जरिए 205 अवैध प्रवासियों को भारत भेजा जा रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के लिए सेना की मदद ली है।

अमेरिका से 205 अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस भारत भेजा गया है। अमेरिका के मिलिट्री प्लेन सी-17 विमान के जरिए सभी 205 भारतीय वापस भारत आ रहे हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इन सभी 205 लोगों की पहचान करने के बाद ही इन्हें डिपोर्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक, विमान अमृतसर में लैंड करने वाला है।
अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना एक स्पष्ट संदेश देती है कि अवैध प्रवासन को लेकर अमेरिका कोई जोखिम नहीं लेने वाला।
उन्होंने कहा,”मुझे भारत में निर्वासन उड़ान की रिपोर्ट पर कई पूछताछ प्राप्त हुई हैं। मैं उनके पूछताछ पर कोई विवरण साझा नहीं कर सकता, लेकिन मैं रिकॉर्ड पर साझा कर सकता हूं कि अमेरिका अपनी सीमा की रक्षा सख्ती से कर रहा है, आव्रजन को सख्त कर रहा है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार,18000 से ज्यादा भारतीय अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं। ऐसे भारतीयों का या तो वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है या ये लोग अवैध तरीके से यूएस में दाखिल हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि भविष्य में अमेरिका और भी कई भारतीयों को वापस भेजने वाला है।
बता दें कि ट्रंप ने पिछले महीने संवाददाताओं से कहा था, “इतिहास में पहली बार हम अवैध विदेशियों का पता लगाकर उन्हें सैन्य विमानों से उनके देश भेज रहे हैं। अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर भारत ने अमेरिकी प्रशासन की मदद करने की बात कही है। हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि इस मामले पर भारत अमेरिका की मदद करने के लिए तैयार है।

RelatedPosts

तुलसी गबार्ड के बताई बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सच्चाई,बांग्लादेश को लगी मिर्ची

 बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हालात कैसे हैं इसकी पोल अमेरिकी खुफिया एजेंसी की निदेशक तुलसी गबार्ड ने खोल दी है।...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

शासन ने देर रात आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के दायित्व में कर दिया बड़ा बदलाव

तुलसी गबार्ड के बताई बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सच्चाई,बांग्लादेश को लगी मिर्ची

बिना पैसे दिए तेल लेकर भाग रहे थे निहंग,युवक ने पैसे लेने के लिए पकड़ा तो काट दी कलाई

दिल्ली में एंटी ईव टीजिंग स्क्वॉड तैनात किए जाएंगे,मनचलों पर कसेगा शिकंजा,जाने कैसे करेगा काम?

Le strategie per vincere alla roulette sono reali Miti e verità

Past Speakers