Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखण्ड में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे,इस खास कार्य में शामिल होंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिन के लिए अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंच रहे हैं। वह पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 5 फरवरी को पंचूर पहुंचने वाले सीएम योगी 6 और 7 फरवरी को अपने परिवार के एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। 8 फरवरी को वह यूपी के लिए रवाना होंगे।

वह पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आठ फरवरी को वह वापस लौटेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड आगमन पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे।
यहां से योगी आदित्यनाथ तल्ला बनास पहुंचे। जहां मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद वह महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय पहुंचे। यहां किसान मेले में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में तिरंगा पार्क का उद्घाटन भी किया।
जिलाधिकारी पौड़ी डा. आशीष चौहान ने मंगलवार देर शाम कांडी और यमकेश्वर के हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल बिथ्याणी में आवश्यक तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
गुरुवार को लखनऊ से उनका विमान जौलीग्रांट उतरा। यहां से वह हेलीकाप्टर से कांडी या यमकेश्वर के हेलीपैड पर उतरे। वह छह और सात फरवरी को पंचूर में अपने परिवार के एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आठ फरवरी को वह यूपी के लिए रवाना होंगे। गुरुवार को सीएम योगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन किया। बिथ्याणी में आयोजित किसान मेला व विकास प्रदर्शनी में प्रतिभाग भी किया।
वीवीआइपी दौरे को लेकर मंगलवार देर शाम डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने तैयारियां को लेकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को हेलीपैड के आसपास पेड़ों की लापिंग करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यातायात और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार ने सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर थाना यमकेश्वर में सुरक्षा में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया। योगी के भ्रमण एवं रात्रि विश्राम कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को मुस्तैद रहने को कहा।
निर्धारित समय पर ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर आसपास के स्थानों को पूरी तरह देखने और कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को देने को कहा। वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान बाहर सड़क पर अनाधिकृत वाहन खड़ा न करने, ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करने को कहा।

RelatedPosts

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को करेंगे समापन

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) के समापन समारोह...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SLOTPG TH สล็อต PG สล็อตเว็บษริษัทตรง PGSLOT สล็อตแตกง่าย ได้เงินจริง

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को करेंगे समापन

समान नागरिक संहिता में नहीं मिलेगी थर्ड पार्टी सूचना, निजी जानकारी रहेगी गोपनीय

रॉयल चैलेंजर्स ने आईपीएल 2025 के लिए इस विस्फोटक बल्लेबाज को बनाया नया कप्‍तान

प्रेमी ने प्रेमजाल में फंसाकर युवती की बना लिया वीडियो,होने वाले पत‍ि को भेजा वीड‍ियो,युवती ने दे दी जान

Past Speakers