देहरादून: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के विशेष जांच दल की जांच में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का अंतरराष्ट्रीय ड्रग साजिश में शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिल पाया है। जांच एजेंसी का कहना है कि, आर्यन खान एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा था इसका कोई सबूत नहीं मिला | हालांकि, जब संपर्क किया गया, तो अधिकारियों ने इस मामले पर बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज पर की गई छापेमारी में कुछ अनियमितताएं थीं। मामले की जांच अभी भी एसआईटी कर रही है।
बता दे कि, निचली अदालत ने उनकी पहली जमानत खारिज कर दी थी। आर्यन खान ने बाद में अपने वकील के माध्यम से बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसने उन्हें 28 अक्टूबर को जमानत दे दी थी । कानूनी प्रक्रियाओं के कारण, उन्हें 30 अक्टूबर को जेल से रिहा कर दिया गया था। अब तक, एनसीबी ने दो नाइजीरियाई नागरिकों सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी की एसआईटी इस मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी।
उत्तराखंड की मशहूर अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित; सीएम धामी ने जताया शोक
देहरादून। उत्तराखंड फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री गीता उनियाल का मंगलवार रात को निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर...
Read more