हरिद्वार
कांवड़ से पहले 3 करोड़ की स्मैक जब्त, कप्तान डोबाल की सख्त कार्रवाई
कांवड़ यात्रा से पहले हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ की स्मैक बरामद की है।
थाना बहादराबाद पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी मोहम्मद मुर्सलीन को नहर पटरी, पथरी पावर हाउस के पास से दबोचा। उसके पास से 1.042 किलो लाल स्मैक, 457 ग्राम मिलावटी स्मैक, डिजिटल तराजू और बाइक बरामद हुई।
मुर्सलीन मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और रानीपुर के सलेमपुर में छिपकर तस्करी कर रहा था। वह कांवड़ मेले में स्मैक बेचने की फिराक में था।
आरोपी के तार हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों से जुड़ रहे हैं। हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से नशा गिरोह में हड़कंप मच गया है।
More Stories
शौचालय में मृत मिला मेघालय का संगीत शिक्षक, पास में मिली सलूशन की बोतल, मुंह पर लगी थी पन्नी
औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई; राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की मुहर लगी अवैध दवाएं पकड़ीं
धामी सरकार का दीपावली गिफ्ट: कर्मचारियों को 7 हजार बोनस और 3% डीए बढ़ोतरी