November 6, 2025

लापता बिल्डर के इंपीरियल वैली प्रोजेक्ट पर RERA की रोक, 20 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

Share now

देहरादून :

20 दिनों से परिवार सहित लापता चल रहे देहरादून के बिल्डर शाश्वत गर्ग के इंपीरियल वैली (प्लॉटेड डेवलपमेंट) प्रोजेक्ट पर रेरा ने रोक लगा दी है। अब अग्रिम आदेश तक परियोजना में न तो कोई प्लॉट बेचा जाएगा और न ही खरीदा जाएगा। रेरा के प्रभारी अध्यक्ष अमिताभ मैत्रा ने यह रोक परियोजना में 40 लाख रुपये का निवेश करने वाले कमल गर्ग की शिकायत पर लगाई है। ताकि बिल्डर के लापता होने की स्थिति में खरीदारों और परियोजना में बुकिंग कराने वालों का अहित न हो सके।

रेरा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिल्डर श्वाश्वत गर्ग ने असगर टेक्सटाइल नाम की फर्म से थानो में इंपीरिल वैली प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस फर्म में बिल्डर की पत्नी साक्षी गर्ग भी पार्टनर हैं, जबकि एक अन्य पार्टनर के रूप में विकास ठाकुर नाम का व्यक्ति शामिल है। प्लॉटेड डेवलपमेंट की इस परियोजना का रेरा रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2025 में कराया गया था। परियोजना की पावर ऑफ अटॉर्नी शाश्वत ने विकास ठाकुर को दे रखी है।

बिल्डर शाश्वत गर्ग के लापता होने के बाद कमल गर्ग नाम के व्यक्ति ने रेरा में शिकायत दर्ज कराई कि चूंकि प्रोजेक्ट की पावर ऑफ अटॉर्नी विकास के नाम है, तो वह प्लॉट बेच सकते हैं। उन्होंने भी परियोजना में 40 लाख रुपये लगा रखे हैं। ऐसे में बिल्डर शाश्वत को लेकर तस्वीर साफ होने तक परियोजना पर रोक लगाई जाए। इसी क्रम में रेरा अध्यक्ष अभिताभ मैत्रा ने परियोजना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।

रेरा ने सब रजिस्ट्रार कार्यालयों से संबंधित परियोजना में प्लाट की बिक्री संबंधी रिकॉर्ड मांगे हैं। ताकि परियोजना पर तस्वीर और साफ की जा सके। वहीं, अपील की है कि यदि संबंधित परियोजना से किसी व्यक्ति के हित जुड़े हैं तो वह रेरा के समक्ष अपनी बात रख सकता है। आपको बता दें कि बिल्डर दंपती के लापता हो जाने को लेकर पहली सूचना शाश्वत की पत्नी साक्षी के भाई सुलभ गोयल ने दी थी।

सुलभ ने हापुड़ कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी बहन साक्षी 16 अक्टूबर की रात को करीब 10 बजे पति शाश्वत, सास-ससुर (प्रवीन और अंजली) और बेटे (रिद्वान गर्ग) के साथ उनके निवास विवेक विहार (राधापुरी, हापुड़) आए थे। 17 अक्टूबर को दोपहर बाद करीब 03 बजे वह यह कहकर रवाना हुए कि घर देहरादून वापस जाना है।

बाद में उनके स्टाफ विनीत से संपर्क करने पर पता चला कि शाश्वत ने भाई दूज पर आने का मैसेज व्हाट्सएप पर किया था। वह परिवार के साथ हर साल दीपावली पर परिवार संग बदरीनाथ और केदारनाथ दर्शन को जाते हैं, लेकिन उनका अब तक कहीं पता नहीं है। बताया जा रहा है कि उनके और परिवार के सदस्यों के सभी के नंबर तभी से बंद आ रहे हैं।

पुलिस को दी शिकायत में आशंका व्यक्त की गई कि कहीं उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। गर्ग परिवार हुंडई क्रेटा कार (UK07FK0018) और हुंडई टिसोन कार (UK07FL9369) से सफर कर रहा था। कई लोग इसे अनहोनी करार दे रहे हैं तो कई कह रहे हैं कि यह सब पुष्पांजलि बिल्डर की तरह किसी स्कैम का भाग तो नहीं है, इन्हीं बातों के मद्देनजर रेरा ने एहतियाती कदम उठा दिए हैं।