शौचालय में मृत मिला मेघालय का संगीत शिक्षक, पास में मिली सलूशन की बोतल, मुंह पर लगी थी पन्नी
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल से सूचना मिली कि एक शिक्षक ने कर्मचारी आवास का दरवाजा भीतर से बंद किया हुआ है। काफी आवाज देने के बाद भी शिक्षक कमरा नहीं खोल रहे हैं। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो शिक्षक शौचालय में बेहोशी की हालत में पड़ा था।
मेघालय के खासी जिला निवासी सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के संगीत शिक्षक जोरावर जरियाद बक्शी (35) अपने कर्मचारी आवास के शौचालय में मृत मिले। मृतक के पास सलूशन की आधी खाली बोतल पड़ी थी।
मृतक के चेहरे पर सलूशन को सूंघने के लिए लगाई गई पन्नी भी चिपकी हुई थी। प्रथम दृष्टया में पुलिस का मानना है कि अत्यधिक नशा करने के कारण संगीत शिक्षक की मौत हुई होगी। पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के साथ शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
थाना प्रभारी सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह 11.30 बजे सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल से सूचना मिली कि एक शिक्षक ने कर्मचारी आवास का दरवाजा भीतर से बंद किया हुआ है।
काफी आवाज देने के बाद भी शिक्षक कमरा नहीं खोल रहे हैं। कर्मचारी अपने परिजनों का फोन भी नहीं रिसीव कर रहा है। सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कमरा भीतर से बंद था। पुलिसकर्मी रोशनदान को तोड़ कर भीतर दाखिल हुए।
शिक्षक शौचालय में बेहोशी की हालत में पड़ा था। उसके पास ही सलूशन की बोतल पड़ी थी। बोतल करीब एक किलोग्राम की थी, जो आधी खाली थी। शिक्षक के चेहरे पर सलूशन का नशा करने के लिए लगाई गई पन्नी चिपकी थी।
शिक्षक को उपचार के लिए एंबुलेंस से धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिक्षक दो वर्ष पहले संगीत सिखाने के लिए स्कूल में आया था। मृतक विवाहित है। उसकी अभी कोई संतान नहीं है। मृतक के पिता को घटना की सूचना दी गई है।
More Stories
औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई; राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की मुहर लगी अवैध दवाएं पकड़ीं
धामी सरकार का दीपावली गिफ्ट: कर्मचारियों को 7 हजार बोनस और 3% डीए बढ़ोतरी
प्रदेशभर में प्रतिबंधित कफ सिरप पर बड़ी कार्रवाई, 370 से अधिक सैंपल जांच के लिए संकलित