Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

यूपी के इस जिले में बाइपास समेत 23 सड़कों के निर्माण के लिए का बजट मंजूरी,हजारों ग्रामीणों को होगा फायदा

बागपत के लोगों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने बागपत शहर के बाइपास समेत 23 सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए 4 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। इन सड़कों के बनने से हजारों लोगों को फायदा होगा। साथ ही ग्रामीणों को गड्ढों से मुक्ति मिलेगी। लोक निर्माण विभाग जल्द ही इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर जारी करेगा।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के हजारों लोगों के लिए विकास की अच्छी खबर है। शासन बागपत शहर के बाइपास समेत 23 सड़कों की मरम्मत एवं नव निर्माण के लिए करीब चार करोड़ का बजट मंजूर किया है।  इन सड़कों को बनाने के लिए अब लोक निर्माण विभाग टेंडर छोड़ने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
शासन ने बागपत बाइपास मार्ग, दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग से बागपत तहसील मार्ग, टटीरी से सूरजपुर महनवा मार्ग, डौला नहर पटरी से सादुल्लापुर मार्ग, खट्टा प्रहलादपुर से मेवला मार्ग, बिलोचपुरा राजवाहा पटरी पर हिसावदा मार्ग तथा सिंघौली तगा से रटौल मार्ग की सड़कों का निर्माण मंजूर किया है।
बंथला ढिकाैली मार्ग से खेला होते हुए लहचौड़ा मार्ग, रटौल से सिंघौली तगा मार्ग, हिलवाड़ी से लिंक मार्ग व मुजफ्फरनगर बुढ़ाना बड़ौत मार्ग से जलालपुर मार्ग, छछरपुर से नहर की पटरी का शेष भाग मार्ग तथा जिवाना दरकावदा मार्ग, पुसार से बाइपास मार्ग, इदरीशपुर से मौजिजाबाद नांगल मार्ग का निर्माण स्वीकृत हुआ है।
कासिमपुर खेड़ी से कंडेरा एवं शेष मार्ग, बड़ौली में छतर सिंह के मकान से जयपाल गब्बा के मकान तक का मार्ग, बोढापुर से इसोपुर टील तक मार्ग, औसिक्का का संपर्क मार्ग, तुगाना से गढ़ी मार्ग, वाजिदपुर से गुराना मार्ग, इब्राहीमपुर से गावड़ी मार्ग तथा लूम्ब से घसौली मार्ग का निर्माण भी मंजूर हुआ है
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अतुल कुमार ने कहा कि शासन से स्वीकृत हुए सभी 23 मार्गों के निर्माण एवं मरम्मत का काम जल्द शुरू कराएंगे। इन सड़कों के बनने से ग्रामीणों को गड़ढों से मुक्ति मिलेगी।
वहीं मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया। गांव कुरालसी निवासी रामकुमार अपनी बाइक से कस्बे में आया हुआ था।
रविवार शाम वह अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

RelatedPosts

हॉकी इंडिया अवॉर्ड कार्यक्रम का हुआ आयोजन,हरमनप्रीत सिंह और सविता बने प्लेयर ऑफ द ईयर

हॉकी इंडिया ने 7वें सलाना अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों को सम्मानित किया। हॉकी इंडिया ने 1975 वर्ल्ड कप जीतने वाली...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Past Speakers