Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

उत्तराखंड में हो रहा 10 हेली और हवाई सेवाओं का संचालन, यात्रियों को आवागमन में होगी सुविधा

उत्तराखंड में हेली सेवाओं का विस्तार जारी है। इस महीने देहरादून से बागेश्वर नैनीताल श्रीनगर पौड़ी और हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए 5 नई हेली सेवाएं शुरू होंगी। इन सेवाओं से यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर नागरिक उड्डयन विभाग ने अन्य जिलों को भी हेली व हवाई सेवा से जोडऩे का निर्णय लिया है।

 उत्तराखंड में हेली सेवाओं का दायरा लगातार बढ़ रहा है। इस कड़ी में राज्य सरकार जल्द ही उड़ान योजना के अंतर्गत पांच नई हेली सेवाओं का संचालन करने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में देहरादून से बागेश्वर, नैनीताल, श्रीनगर व पौड़ी तथा हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए हेली सेवा की शुरुआत की जाएगी।
ये हेली सेवाएं प्रारंभ से गंतव्य और गंतव्य स्थल से प्रारंभ स्थल तक, दोनों ओर संचालित होंगी। इसके लिए कंपनी का चयन हो चुका है। जल्द ही इसका किराया निर्धारण कर दिया जाएगा। इसी माह इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
राज्य में इस समय 10 हेली व हवाई सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत सात हेली व हवाई सेवा और उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तीन हेली व हवाई सेवाओं का संचालन शामिल है। उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के अंतर्गत दिल्ली से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा संचालित हो रही है, तो वहीं, देहरादून के सहस्रधारा से गौचर और सहस्रधारा से जोशियाड़ा तक हेली सेवा का संचालन हो रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर नागरिक उड्डयन विभाग ने अन्य जिलों को भी हेली व हवाई सेवा से जोडऩे का निर्णय लिया है। इस कड़ी में अब राजधानी देहरादून से चार और हल्द्वानी से कुमाऊं मंडल के एक शहर को जोडऩे की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
ये हेली सेवाएं देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर, देहरादून से नैनीताल, देहरादून से श्रीनगर और देहरादून से पौड़ी के लिए संचालित की जाएंगी। देहरादून से श्रीनगर के लिए पहले भी क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हेली सेवा का संचालन किया जाता था लेकिन योजना समाप्त होने के बाद यह सेवा भी बंद है। अब यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत राज्य सरकार अपने स्तर से इस हेली सेवा का संचालन कर रही है।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने कहा कि इसी माह इन हेली सेवाओं को शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है। जल्द ही तिथि की घोषणा भी कर दी जाएगी।
क्षेत्रीय संपर्क योजना
हवाई सेवा
देहरादून-नैनीसैनी
नैनीसैनी-पंतनगर
हेली सेवा
देहरादून-अल्मोड़ा
हल्द्वानी-मुनस्यारी
हल्द्वानी-चंपावत
हल्द्वानी-पिथौरागढ़
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़

RelatedPosts

उत्तराखंड में हत्याकांड चंद पैसो के लिए महिला का गला दबाया और सिर कुचल कर हत्या कर दी

महिला की हत्या के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पुलिस को देख भागने...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

उत्तराखंड में हत्याकांड चंद पैसो के लिए महिला का गला दबाया और सिर कुचल कर हत्या कर दी

यूपी के इस जिले में बाइपास समेत 23 सड़कों के निर्माण के लिए का बजट मंजूरी,हजारों ग्रामीणों को होगा फायदा

डिस्पैचर का 200 रुपये की रिश्वत लेते वीडियो वायरल,डीएम सीडीओ तक पहुंचा वीडियो,एक्सईएन ने बैठाई जांच

हाउसिंग बोर्ड का गजब कारनामा; 2017 में लगाए गए जीएसटी और ब्याज,अब 2025 में मांग रहे एक साथ पैसे

Taya365 agent login philippines

Past Speakers