देहरादून : यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की आशंका को देखते हुए यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि राज्य के एक-एक नागरिक को सकुशल लाया जाएगा। डिसके लिए केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को लाने का अभियान शुरू कर दिया है।
सीएम धामी के अनुसार इस संबंध में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से भी बात की गई है। जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय की ओर से आश्वस्त किया गया है कि भारतीय छात्रों व नागरिकों को सकुशल वापस लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में मौजूद उत्तराखंड राज्य के नागरिकों की जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दे जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के कई छात्र यूक्रेन की राजधानी कीव, लिवीव और खारकीव शहरों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हैं। इनमें राजधानी देहरादून के छात्र भी हैं। वहां के लगातार खराब होते हालात के कारण इन छात्रों के अभिभावक चिंतित है।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more