देहरादून: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रचार में जुटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। जहाँ उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि हार के बाद उन्हें कुटिया बनाने के लिए उत्तराखंड में जमीन दे देंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तराखंड में बीजेपी की हार होगी।
चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही सीएम पद के लिए दावेदारी जता रहे हैं। उनका कहना है कि उत्तराखंड में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। उन्होंने सीएम योगी पर कटाक्ष किया और यूपी में बीजेपी की हार का दावा भी किया । हरीश रावत ने कहा, ”बीजेपी को उत्तराखंड से भगा दिया गया है। हम सीएम योगी को (यूपी में चुनाव हारने के बाद) उत्तराखंड में कुटिया बनाने के लिए जगह दे देंगे।” गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ का जन्म अविभाजित यूपी के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था, जो अब उत्तराखंड में है।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more