देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि कहा कि पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे का मामला सरकार बनने के एक माह के भीतर सुलझा दिया जाएगा। इसके अलावा सख्त भू कानून के मामले में भी उत्तराखंड के हित मे निर्णय लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा जनता के प्रचंड समर्थन से 60 से अधिक सीटें जीतेगी।
बता दे कि सीएम धामी 23 फरवरी बुधवार को चम्पावत हादसे के पीड़ितों से मिलने उनके गांव गए। उसके बाद वह घायल से मिलने हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। यहां घायल का हाल चाल जाना। जिसके बाद आज सुबह उन्होंने नैना देवी के दर्शन कर दिन की शुरुआत की और उसके बाद वह काशीपुर साईं दर्शन को निकल गए। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस ग्रेड पे मामला जल्द सुलझाया जाएगा। वहीं यूक्रेन संकट पर कहा कि उत्तराखंड के छात्रों को स्वदेश लाने के लिए उत्तराखंड सरकार निरंतर केंद्र के संपर्क में है।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more