देहरादून: आज ‘मन की बात’ में तंजानिया के टिकटॉक स्टार किलि और नीमा के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारतीय संस्कृति और अपनी धरोहर की बात करते हुए मैं आज आपको ‘मन की बात’ में दो लोगों से मिलवाना चाहता हूं। इन दिनों फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तंजानिया के भाई-बहन किलि पॉल और उनकी बहन नीमा बहुत चर्चा में हैं और मुझे पक्का भरोसा है, आपने भी, उनके बारे में जरूर सुना होगा। किलि पॉल और नीमा के अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी लोकप्रिय भी हैं।
मृत मानकर पिछले दो दशक से जिसका श्राद्ध कर रहे थे , देश के बॉर्डर पर मिला जिंदा
परिवार के लोग जिसे मृत मानकर पिछले दो दशक से जिसका श्राद्ध कर रहे हो वह जिंदा मिल गया। चार...
Read more