देहरादून: महाशिवरात्रि से एक दिन पहले स्वर्गाश्रम क्षेत्र में गंगा किनारे हाथी ने सो रहे एक फक्कड़ को मौत के घाट उतार दिया। वहीं एक दुसरे व्यक्ति को हाथी ने हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है। वहीं घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र चंद रमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जांच की जा रही है| यह घटना सोमवार तड़के एक हाथी जंगल से स्वर्गाश्रम क्षेत्र में घुस आने के बाद हुई। जिसके बाद हाथी ने यहां गंगा लाइन के पास सो रहे फक्कड़ मदन दास उम्र 50 निवासी कुरुक्षेत्र, हरियाणा पर अचानक हमला कर दिया| व उसे पैरों से कुचल कर मार डाला। इसी दौरान हाथी ने मदन के बगल में सो रहे एक दूसरे फक्कड़ पर भी हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more