देहरादून: शुक्रवार को सिनेमाघरों में आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज हो गयी हैं| इसे दर्शकों और आलोचकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कंगना रणौत ने गंगूबाई और मणिकर्णिका के बीच तुलना करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा, मूवी माफिया का मैथमैटिक्स, 75 करोड़ की फिल्म ने तीन दिन में 43 करोड़ का कलेक्शन किया तो मूवी माफिया ने इसे डिजास्टर कहा और 160 करोड़ की फिल्म, जिसने तीन दिन में 35 करोड़ ही कमाए उसे सुपरहिट कह रहे हैं|
कंगना आगे कहती हैं, यह मेरी और उनकी लड़ाई के बारे में नहीं है। उम्मीद करती हूं, कोई सिस्टम नहीं, कोई रैकेट नहीं कोई मूवी माफिया नहीं, कोई पेड पीआर नहीं, मेहनत और टैलेंटेड लोगों को कोई पीछे नहीं छोड़ सकता।
मृत मानकर पिछले दो दशक से जिसका श्राद्ध कर रहे थे , देश के बॉर्डर पर मिला जिंदा
परिवार के लोग जिसे मृत मानकर पिछले दो दशक से जिसका श्राद्ध कर रहे हो वह जिंदा मिल गया। चार...
Read more