देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को संपन्न हो गये थे I वहीं, आज 23 दिन बाद मतगणना शुरू हो गई है और चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है। आज यह भी साफ हो जाएगा कि इस बार राज्य में सत्ता की बागडोर किस दल के हाथों में आएगी। वहीं मतगणना स्थल पर कर्मचारियों व नेताओं की भारी भीड़ जुटी हुई है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
निर्वाचन कार्यालय ने सभी 70 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 70 प्रेक्षक तैनात किए हैं। वहीं, सीआईएसएफ, पीएसी, पुलिस पूरी मतगणना के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी। हर विधानसभा में एक प्रेक्षक की तैनाती की गई है। इसके साथ ही कुल 7 हजार 681 कर्मचारियों को मतगणना ड्यूटी में लगाया गया है, जिसमें 1296 माइक्रो ऑब्जर्वर भी शामिल हैं।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more