देहादून: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद भगवंत मान ने आज पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल से मुलाकात कर सभी विधायकों का समर्थन सौंपाा और राज्य में अगली सरकार बनाने का दावापेश किया हैं। राज्यपाल ने उनका दावा स्वीकार कर अगली सरकार बनाने का न्यौता दे दिया हैं।
भगवंत मान सुबह पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलने पहुंचे और आम आदमी पार्टी के विधायकों की लिस्ट के साथ उनके समक्ष पंजाब में अगली सरकार बनाने का दावा पत्र पेश किया। दावा पत्र पेश कर आम आदमी पार्टी के प्रधान और पंजाब के अगले सीएम भगवंत मान ने कहा, हम कैबिनेट अच्छी बनाएंगे और ऐतिहासिक फैसले होंगे।
उन्होंने कहा, यह जनता की सरकार होगी और जनता के बीच से ही चलेगी।आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के लोगों की सरकार होगी और राज्य को नई दिशा में ले जाने के लिए हम जी-जान लगा देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों से वायदों को हम निभाएंगे और जनता की सेवा ही हमारा लक्ष्य होगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म,70 सीटों के लिए 981 उम्मीदवारों दाखिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म हुई। बता दें की 70 सीटों के लिए सबसे...
Read more