देहरादून: निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने आज भाजपा नेतृत्व, पीएम मोदी और सीएम योगी के सहयोग और प्यार के लिए धन्यवाद किया हैं। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दोरान संजय निषाद ने रामराज्य और रावणराज का जिक्र करते हुए कहा, जिस तरह भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था ठीक उसी तरह पीएम मोदी, सीएम योगी और भाजपा नेताओं ने मुझे प्यार और सम्मान दिया हैं। 5 साल में पार्टी 1 से 11 हो गई है।
संजय निषाद ने आगे कहा, ”राजनीति का जो संकल्प मैंने 12 जनवरी 2013 को निषाद राज के किले पर लिया था जहां भगवान राम ने वनवास में जाते समय कदम रखा था और बड़े भाई निषादराज के गले मिले थे तो दुनिया में शांति आई थी। बदले में निषादराज ने अपने सेना लंका भेजी थी। रावण का वध हुआ था। दो राज्य था एक रावणराज्य और दूसरा रामराज्य। रावणराज खत्म होकर रामराज्य की स्थापनी हुई थी। जिस तरह राम ने निषादराज को गले लगाया था ठीक उसी तरह पीएम मोदी और सीएम योगी ने हमें उसी रामराज्य की स्थापना के लिए और जो पिछली सरकारों ने रावणराज्य का इस्तेमाल करके जनता को दुख दे रही थी उसे रोकने के लिए जिस तरह हमें प्यार दिया उसके लिए धन्यवाद देता हूं।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म,70 सीटों के लिए 981 उम्मीदवारों दाखिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म हुई। बता दें की 70 सीटों के लिए सबसे...
Read more