देहरादून: गायत्री स्क्रीननेम से फेमस तेलुगु ऐक्ट्रेस डॉली डिक्रूज का हैदराबाद में कार ऐक्सीडेंट में निधन ऐक्ट्रेस डॉली डिक्रूज का हैदराबाद में कार ऐक्सीडेंट में निधन हो गया। होली के बाद वह पार्टी करके लौट रही थीं तभी इस दर्दनाक हादसे में उनकी ऑन द स्पॉट मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार उनका दोस्त चला रहा था। उनके दोस्त के निधन की भी खबरें आ रही हैं।
पॉप्युलर यूट्यूबर और ऐक्टर डॉली डिक्रूज महज 26 साल की थी। डॉली होली पार्टी के बाद देर रात अपने एक दोस्त के साथ लौट रही थीं। कार से नियत्रंण खोने पर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई जिसमे डॉली की वहीं मौत हो गई। उनके दोस्त को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तौड़ दिया। डॉली रीसेंटली तेलुगु वेब सीरीज Madam Sir Madam Anthe में नजर आई थीं।
मृत मानकर पिछले दो दशक से जिसका श्राद्ध कर रहे थे , देश के बॉर्डर पर मिला जिंदा
परिवार के लोग जिसे मृत मानकर पिछले दो दशक से जिसका श्राद्ध कर रहे हो वह जिंदा मिल गया। चार...
Read more