देहरादून: सिवान में एक पिता ने अपनी उस बेटी की जान लेली जो उसकी देखभाल करती थी। बुधवार की शाम भोजन के लिए पूछने पर महज 14 साल की श्वेता ने पिता को थोड़ी देर ठहरने को कहा था। इतने में पिता आगबबूला हो गया और उसकी पिटाई करने लगा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इधर, चीख-पुकार सुन आसपास के लोग जुट गए। जमीन पर उसका शव पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दे दी। थोड़ी देर में पुलिस पहुंची और आरोपित पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लाई। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
यह घटना सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र के भलुई गांव की है। जहाँ मां के निधन के बाद पिता विनोद गोंड की देखरेख बेटी श्वेता ही किया करती थी। ग्रामीणों की के मुताबिक़ विनोद ने कुछ वर्ष पहले इसी तरह अपने बेटे को मार डाला था और अब बेटी की भी हत्या कर दी। विनोद की बड़ी बेटी प्रेम विवाह कर ससुराल में रहती है। पत्नी के निधन के बाद से ही वह मानसिक रूप से बीमार हो गया था। थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि विनोद पूछताछ में सही तरीके से जवाब नहीं दे रहा है। उसकी बातें सनकी की तरह हैं। कभी कह रहा है कि मेरा दिमाग खराब हो गया है। कभी कह रहा है कि मुझे नींद आ रही है। इसे चिकित्सक से दिखाया जाएगा।
मृत मानकर पिछले दो दशक से जिसका श्राद्ध कर रहे थे , देश के बॉर्डर पर मिला जिंदा
परिवार के लोग जिसे मृत मानकर पिछले दो दशक से जिसका श्राद्ध कर रहे हो वह जिंदा मिल गया। चार...
Read more