देहरादून : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर से दो दिवसीय प्रवास के बाद रवाना हो गए। इससे पहले वह अपने कक्ष से सीधे निकले, आंगन में बैठी मां के पास पहुंचे। आशीर्वाद लेने के बाद आगे बढ़ गए। सीएम योगी बिथ्यानी हेलीपैड जाने के लिए कार से रवाना हुए।
योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हरिद्वार में एक कार्यक्रम में होटल अलकनंदा को उत्तराखंड राज्य को सौंपेंगे। साथ ही वह नवनिर्मित भागीरथी पर्यटक आवास गृह का भी लोकार्पण करेंगे। वह इसके बाद लखनऊ लौट जाएंगे।
उनके गांव में उनकी दो दिवसीय प्रवास के बाद विदाई की तैयारी की गई। परंपरागत तरीके से ढोल दमाऊ घर के बाहर बजने के लिए तैयार किये गये । आसपास के क्षेत्र से भाजपा के पदाधिकारीयों ने उनसे मिलकर उन्हें अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट किया।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more