देहरादून : उत्तराखंड के विकासनगर में सेलाकुई नगर क्षेत्र में बुधवार मध्यरात्रि करीब पांच घंटे बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। उमस भरी गरमी में बिजली की आपूर्ति न होने से लोग बेहाल रहे। सेलाकुई नगर क्षेत्र के जमनपुर, प्रगति विहार, मेन बाजार, बायांखाला, निगम रोड, बंजारा गली, पीठ बाजार आदि सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रही। रात बारह बजे बिजली गुल होने के बाद सुबह ठीक पांच बजे जब बिजली की आपूर्ति सुचारु हुई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली की किल्लत के चलते पानी की सप्लाई भी इस दौरान बंद रही। सुबह पांच बजे बिजली की आपूर्ति सुचारु होने के बाद दो घंटे बाद करीब सात बजे से जलापूर्ति सुचारु हो पाई।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more